Bigg Boss 19: Nehal Chudasama ने टास्क के दौरान सुनाई Abhishek Bajaj को खरी खोटी, स्कूटर से उतरते वक्त गिरी कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में एक दिलचस्प टास्क के ज़रिए किया गया। घरवालों को जोड़ी में बाँटा गया ...

By: Video Desk  |  Published: September 10, 2025 7:45 PM IST

बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में एक दिलचस्प टास्क के ज़रिए किया गया। घरवालों को जोड़ी में बाँटा गया और उन्हें 19 मिनट पूरे होने पर एक बजर दबाना था। बाकी सदस्य उन्हें बातचीत करके भटकाने की कोशिश कर सकते थे। इसी दौरान अभिषेक बजाज जब टास्क में गहराई से लगे थे, तब नेहल चुडासमा ने आकर उन्हें ताने मारने शुरू कर दिए। उन्होंने अभिषेक पर चिल्लाने और ज़्यादा बोलने का आरोप लगाया।
नेहल स्कूटर के साइडकार में बैठी थीं और अभिषेक का ध्यान भटका रही थीं। लेकिन जब वो उतरने लगीं, तो उनकी हील घास में फँस गई और वो गिर गईं। इस गिरने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे 'इंस्टेंट कर्मा' कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है, कई लोग इसे मज़ेदार तो कई इसे करारा जवाब मान रहे हैं।

TRENDING NOW