Love in Vietnam: Shantanu Maheshwari और Avneet Kaur की रोमांटिक फिल्म में किसका टूटेगा दिल ?

"लव इन वियतनाम" एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमें शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म ...

By: Video Desk  |  Published: September 11, 2025 3:55 PM IST

"लव इन वियतनाम" एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमें शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी की झलक दिखाती है। अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करती है। फिल्म में अवनीत कौर, शांतुन महेश्वरी और वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन के अलावा फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर जैसे नामी कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में पंजाब और वियतनाम की खूबसूरत लोकेशन भी नजर आएंगी। ओमांग कुमार, कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस और राहत शाह काजमी निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी, अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।

TRENDING NOW