Bindiya Ke Bahubali: Ranvir Shorey का किरदार किसी से इंस्पायर्ड है? Raj Amit Kumar ने कही यह बात

बॉलीवुडलाइफ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिनेता रणवीर शौरी, सुशांत सिंह और निर्देशक राज अमित कुमार ने अपने आने ...

By: Video Desk  |  Published: September 15, 2025 7:20 PM IST

बॉलीवुडलाइफ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिनेता रणवीर शौरी, सुशांत सिंह और निर्देशक राज अमित कुमार ने अपने आने वाले सीरियल बिंदिया के बाहुबली 2 के बारे में कई रोचक बातें साझा कीं। इस इंटरव्यू में कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को लेकर उत्साह जताया और बताया कि कैसे यह शो समाज के विभिन्न पहलुओं को मनोरंजक अंदाज में पेश करता है। रणवीर शौरी ने बताया कि उनका किरदार मजबूत और परतदार है। सीरियल की शूटिंग के दौरान के मजेदार पल भी उन्होंने साझा किए, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पूरी टीम के बीच बेहतरीन तालमेल है। निर्देशक राज अमित कुमार ने सीरियल के अनोखे नाम बिंदिया के बाहुबली 2 के पीछे की सोच के बारे में बताया और कहा कि यह नाम दर्शकों को चौंकाएगा और आकर्षित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शो सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का भरपूर तड़का देगा।

TRENDING NOW