Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मशहूर इंफ्लुएंसर बलराज सिंह ने "बिग बॉस 19" की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते ...
एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मशहूर इंफ्लुएंसर बलराज सिंह ने "बिग बॉस 19" की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। बलराज ने तान्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तान्या की आध्यात्मिक और लग्ज़री लाइफस्टाइल सिर्फ कंटेंट के लिए बनाई गई एक झूठी छवि है। उन्होंने दावा किया कि तान्या असल जिंदगी में वैसी नहीं हैं जैसी वह सोशल मीडिया पर दिखती हैं।
बलराज ने यह भी बताया कि वह और तान्या एक बार वृंदावन की यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें तान्या के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखने को मिला। उनके अनुसार, तान्या वहां अपने स्टाफ के साथ बेहद रूखा और अपमानजनक व्यवहार कर रही थीं। बलराज का कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें तान्या की असलियत दिखा दी और उन्हें एहसास हुआ कि उनकी सोशल मीडिया इमेज हकीकत से काफी अलग है।
Enroll for our free updates