Seema Haider New House: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सीमा हैदर इंडिया में एक मशहूर यूट्यूबर बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके वीडियोज तहलका मचा देते हैं. सोशल मीडिया के जरिए सीमा अपनी रोजाना जिंदगी के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. सीमा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं लेकिन इस बीच वह एक घर की मालकिन भी बन गई हैं और नए घर में प्रेग्नेंट सीमा हेदर ने अपने पति के साथ प्रवेश किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीमा ने इस हालत में अपने पति संग ठुमके लगाए हैं.
सीमा हैदर ने खरीदा नया घर
इंस्टाग्राम पर सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा का @seema____sachin10 नाम से अकाउंट है, जिस पर दोनों ही ढेर सारे वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस अकाउंट पर सीमा ने नए घर में प्रवेश के समय के कई वीडियोज शेयर किए हैं और अपने नए घर की झलक भी दिखाई है. सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. उन्होंने लाल रंग का भारी भरकम लहंगा पहना हुआ है और माथे पर कलश ले रखा है. सीमा अपने हाथ से कलश को पकडे़ आगे चल रही हैं और फिर गठबंधन से सचिन भी बंधे हुए हैं. सचिन ने हाथ में झाड़ू पकड़ी हुई है. इस दौरान उनके करीबी लोग ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं. इस मौके पर सीमा भी डांस करती हैं. वह एक हाथ से कलश पकड़े दूसरे हाथ से डांस स्टेप करने की कोशिश करती हैं.
TRENDING NOW
देखें वीडियो
View this post on Instagram
सीमा हैदर हुईं ट्रोल
सीमा हैदर और सचिन मीणा के नए घर में प्रवेश के वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं लेकिन उन्हें ट्रोल करने वाले एक्टिव भी हो गए हैं. सचिन और सीमा का ये अंदाज कुछ लोगों को रास नहीं आया है और इसी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स सीमा के बच्चों की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग सचिन के हाथ में झाड़ू देखकर हैरान हैं और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सचिन ने हाथ में झाड़ू क्यों पकड़ रखी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंडिया की जनसंख्या कहा जाएगी. योगी जी बोलते हैं 2 बच्चे काफी है.' इसके अलावा, एक और यूजर ने लिखा, 'सीमा के पहले ऐसे बच्चे होंगे जो अपनी मां की शादी होते देख रहे हैं.' इसके अलावा भी ढेर सारे कमेंट हो रहे हैं. एंटरटेनमेंट जगत और टीवी की दुनिया की तमाम खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहें
Subscribe Now
Enroll for our free updates