पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) को भारत के सचिन मीणा (Sachin Meena) से प्यार हो गया और उन्होंने अपना देश छोड़ दिया था. जब से वह भारत आई है तब से लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. चार बच्चों की मां सीमा हैदर भारत आकर सचिन मीणा की बेटी की मां बनी थी. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो के जरिए फिर से खुशखबरी सुनाई है और बताया है कि वह प्रेग्नेंट हैं और छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बताते चलें कि सचिन मीणा और सीमा हैदर इसी साल मार्च में बेटी के माता-पिता बने थे. सीमा हैदर जब पाकिस्तान में थीं तब उनके पहले पति से चार बच्चे थे.
सीमा हैदर ने पति के साथ दी गुड न्यूज
सचिन मीणा और सीमा हैदर ने अपने तमाम चाहने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. सीमा हैदर ने बताया है कि वह सात महीने प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अभी तक अनाउंमेंट नहीं किया था लेकिन अब सब सही है तो सभी के साथ शेयर कर रह हैं. भगवान ने उन दोनों को दोबारा खुशी दी है और उन्होंने स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि वह और सचिन मीणा काफी खुश हैं और ट्रोल्स पर तंज कसा है.
TRENDING NOW
सचिन मीणा और सीमा हैदर शेयर करते हैं वडियोज
बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान की सीमा हैदर ऑनलाइन गेम के जरिए संपर्क में आए. इसके बाद बात का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा. जबकि सीमा हैदर शादीशुदा थीं और चार बच्चों की मां थीं. सचिन मीणा के प्रेम में पड़ी सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थीं और फिर दोनों ने शादी कर ली. ये कपल पांच बच्चों को पाल रहा है और छठा बच्चा आने वाला है. गौरतलब है कि सचिन मीणा और सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियोज बनाते रहते हैं. दोनों के वीडियोज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है और बताया जाता है कि ये कपल यूट्यूब वीडियोज से कमाई करता है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates