सीमा हैदर बनवा रहीं अपने सपनों का घर, सास-ससुर और बच्चों सहित करेंगी गृह प्रवेश

यूट्यूबर सीमा हैदर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सीमा हैदर इन दिनों अपने सपनों के घर को बनवा रहीं हैं, जिसमें वो अपने बच्चों और अपने सास ससुर के साथ रहेगी.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 18, 2025 11:43 AM IST

सीमा हैदर बनवा रहीं अपने सपनों का घर, सास-ससुर और बच्चों सहित करेंगी गृह प्रवेश

सीमा हैदर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं थीं. वहीं वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुईं थी. उस समय से आज तक एक्ट्रेस अपने घर-परिवार की वीडियो बनाकर खबरों और सोशल मीडियो में बनी रहती हैं. सीमा हैदर इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार, सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा अपने सपनों का घर बनवाना शुरू कर दिया है. यह नया घर सीमा नए तरीके से बनवा रहीं हैं, वहीं इस घर में इनके सुख-सुविधा की सारी चीजें भी होंगी. इस घर के लिए सीमा बहुत ज्यादा खुश हैं. वहीं वो अपना ये घर खुद के पैसों से बना रहीं हैं.

सपनों के घर का निर्माण

सीमा हैदर और सचिन मीणा के रिश्ते को लेकर पहले कई तरह की मुश्किलों और विवादों का सामना करना पड़ा था, वहीं अब यह इन दोनों को लोग साथ देखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन के इस नए घर का काम बहुत तेजी से चल रहा है. वहीं इस घर के बनने के बाद सीमा हैदर अपने घर का वीडियो भी लोगों के साथ शेयर करेंगी. इस घर का निर्माण सीमा और सचिन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. सीमा हैदर और सचिन मीणा के नए घर बनने से उनके फैंस इस बात से बहुत ज्यादा खुश हैं.

TRENDING NOW

पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश

आपको बता दें कि सीमा हैदर अभी जिस घर में रहती हैं वहां उनके साथ उनके सास-ससुर, जेठ-जेठानी, ननद और कई बच्चें रहते हैं. इसके साथ ही सीमा के खुद के भी 5 बच्चे हैं. जिस वजह से उनके घर में सबका एक साथ रहना मुश्किल हो गया है. इस वजह से सीमा अपना एक नया घर बनवा रहीं हैं. हालांकि, इस नए घर में केवल सीमा और सचिन नहीं, बल्कि सीमा के सास और ससुर भी रहेंगे. सीमा इस घर में अपने बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि सचिन के माता-पिता यानी अपने सास-ससुर के साथ भी प्रवेश करेंगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.