आज के डिजिटल दौर में, यूट्यूब क्रिएटर्स इतनी मोटी कमाई कर रहे हैं कि उनकी आय इंटरनेशनल कंपनियों के सीईओ के पैकेज को भी टक्कर दे रही है. कंटेंट क्रिएशन अब एक करियर ऑप्शन बन चुका है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसपर नॉर्मल वीडियो बना कर या किसी भी तरह का कंटेंट बना कर कमाई की जा सकती है. इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं भारत के सबसे मशहूर व्लॉगर्स में से एक सौरभ जोशी. हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधे सौरभ जोशी अपने डेली के व्लॉग्स के लिए बेहद फेमस हैं, और उनका हर एक वीडियो करोड़ों में व्यू बटोरता है. ऐसे में हर कोई उनकी इनकम जानने के लिए बेताब हैं. अब सौरभ जोशी ने खुद अपनी एक वीडियो की कमाई का खुलासा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
एक वीडियो से कितनी होती है कमाई
सौरभ जोशी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो एक इवेंट का है. इस इवेंट में एक महिला ने सौरभ जोशी से उनके एक वीडियो की कमाई के बारे में सवाल किया. इस पर सौरभ ने साफ कहा कि वह अपने एक वीडियो से इतनी कमाई कर लेते हैं कि एक महिंद्रा थार आराम से खरीदी जा सकती है. इसका मतलब है कि सौरभ जोशी अपने एक सिंगल वीडियो से लगभग 15 से 20 लाख रुपये कमाते हैं. यह आंकड़ा उनकी एक महीने की नहीं, बल्कि सिर्फ एक वीडियो की कमाई को दिखाता है. आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू करीब 30 लाख है. फैन फंडिंग से ये लगभग 40 लाख रूपए है. इसके अलावा चैनल मेंबरशिप 23 लाख रूपए है. वहीं ब्रांड पार्टनरशिप से 1 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू आता है.
TRENDING NOW
सोशल मीडिया की कुल कमाई
सौरभ जोशी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके यूट्यूब पर कुल 37.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा सौरभ के वीडियो पर 400 मिलियन लॉन्ग टर्म व्यूज आते हैं. इतने फॉलोअर्स होने की वजह से, उनकी कमाई भी करोड़ों में होना तय है. अंकुर वारिकू द्वारा किए गए रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ जोशी की एक महीने की कुल आय करीब 4 करोड़ तक हो सकती है. आपको बता दें कि यह अनुमान उनके सब्सक्राइबर बेस और व्यूअरशिप के आधार पर लगाया गया है. इसके अलावा भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर बहुत अच्छा कमा लेते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates