Avtar: Fire and Ash :अवतार सीरीज की नई फिल्म ‘अवतार 3’ का शानदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इस फिल्म का डायरेक्शन जेम्स कैमरून कर रहे हैं. इस पहले 2009 में ‘अवतार’ और 2022 में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. इसके अगले भाग को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के तीसरे चैप्टर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसका नाम ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रखा गया है.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के मेकर्स ने अवतार सीरीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म के तीसरे भाग का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. हालांकि ट्रेलर को पहले ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ रिलीज किया जाना था, लेकिन बताया जा रहा कि फिल्म के फुटेज समय से पहले ऑनलाइन लीक हो गए, जिससे मेकर्स ने इसे जल्द ही जारी करना ठीक समझा. इसका ट्रेलर कमल का है. दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहा है.
TRENDING NOW
इससे पहले अवतार सीरीज की दो फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. सबसे पहले साल 2009 में आई ‘अवतार’ और फिर 2022 में आई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’. इन फिल्मों का भी डायरेक्शन जेम्स कैमरून ने किया था. वहीं अब इसके नए पार्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
पेंडोरा की दुनिया का नया अध्याय
‘अवतार: फायर एंड ऐश के ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू होता है. इस बार की कहानी में ‘ऐश पीपल’ नाम का एक खतरनाक ग्रुप शामिल हुआ है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि वारंग अब क्वारिच (स्टीफन लैंग) के साथ हो गया है वहीं वारंग के पास अब आग को कंट्रोल करने की शक्ति है. वारंग की ताकत से पेंडोरा के हरे-भरे जंगल जलते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद उन्हें खतरे का सामना करना पड़ता है. इस बार फिल्म में नए विलेन की झलक दिखाई देने वाली है.
इस दिन होगी रिलीज
कुल मिलाकर इस बार की कहानी भी शानदार रहने वाली है. सुली परिवार अपने घर की रक्षा के लिए लड़ते हैं. यानी की इस बार भी आप पेंडोरा की जादुई दुनिया का शानदार अनुभव करने वाले हैं. फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और दिलीप राव के साथ ब्रिटेन डाल्टन, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, जैक चैंपियन, मिशेल योह, डेविड थेवलिस और ओना चैपलिन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates