Avatar 2 Collection ES: जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' ने 8वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 'सर्कस' के लिए बनेगी मुसीबत!

Avatar 2 Box Office Collection Early Estimates: जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म 'अवतार 2' की कमाई के नए आंकड़ें सामने आ गए हैं। इस रिपोर्ट में जानें 'अवतार 2' ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

By: Pratibha Gaur  |  Published: December 24, 2022 9:20 AM IST

Avatar 2 Collection ES: जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' ने 8वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 'सर्कस' के लिए बनेगी मुसीबत!

Avatar 2 Box Office Collection Day 8 Early Estimate: सैम वर्थिंगटन, जोए सलदाना, स्टीफन लैंग और मिशेल रोड्रिग्ज स्टारर फिल्म 'अवतार 2 (Avatar 2)' भारत में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। अब 'अवतार 2 (Avatar 2 Collection)' के आठवें दिन के अर्ली एस्टीमेट सामने आए हैं। ट्रेड एनालिस्टों की रिपोर्ट के अनुसार जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 11.50 से 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से इस फिल्म ने केवल आठ दिनों में 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। लेकिन आपको बता दें कि कमाई के ये आंकड़ें अनुमानित है। फिल्म की कमाई के असल आंकडें सामने आने बाकी हैं।

पहले दिन की थी शानदार ओपनिंग

ट्रेड एनालिस्टों की रिपोर्ट के अनुसार 'अवतार 2' ने पहले दिन भारत में केवल 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 35 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि वीकेंड के खत्म होते ही फिल्म की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई थी।

TRENDING NOW

'अवतार 2' Avatar 2 का ट्रेलर

'सर्कस (Cirkus)' को मात देगी 'अवतार 2 (Avatar 2)'

बता दें कि 23 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' भी रिलीज हुई है। हालांकि अवतार 2 का बज और सर्कस की ऑक्यूपेंसी देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेम्स कैमरून की फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म पर भारी पड़ने वाली है।

बता दें कि फिल्म 'अवतार 2: द वे ऑफ वाटर' साल 2009 में आई फिल्म 'अवतार' का दूसरा पार्ट है। फिल्म ने पूरी दुनिया में 600 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट पूरे 11 साल बाद रिलीज हुआ है। ऐसे में जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलेक्शन से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें है।