बिग बॉस 19 के बाद टीवी पर धमाका करेंगे ये नए रियलिटी शोज
Upcoming Shows List: टीवी की दुनिया में डेली शोप का जलवा देखने के लिए मिलता है. इन दिनों टीआरपी में अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी छाया हुआ है. ये दोनों शोज टीआरपी में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं लेकिन अब धमाका होने वाला है और टीवी पर रियलिटी शोज का धमाल होगा. टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस खत्म हो गया है. 19वें सीजन का विनर सबको पता चल गया है और अब दर्शकों के लिए एक के बाद एक नए रियलिटी शोज आने वाले हैं, जो टीवी के साथ साथ ओटीटी पर भी धमाका करेंगे. आइए आपको अपकमिंग रियलिटी शोज की लिस्ट देते हैं.