Golden Globes award list: मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने मंगलवार को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है। बताया जा रहा है कि जैसे ही 'नाटू नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग घोषित किया गया, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और रामचरण की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। 'नाटू नाटू नाटू' को यह पुरस्कार मिलना भारतीय सिनेमा के लिए भी काफी गर्व की बात है। इस अलावा भी कई और फिल्मों ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। आइए नजर डालते हैं अवॉर्ड लिस्ट पर-
इन एक्टर और एक्ट्रेसेस को मिला अवॉर्ड
इसमें सबसे पहले बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का अवॉर्ड केट ब्लेंचेट को मिला है तो वहीं बेस्ट एक्टर का खिताब ऑस्टिन बटलर को मिला है। बेस्ट एक्टर-म्यूजिकल की बात करें तो ये अवॉर्ड कोलिन फैरेल को मिला। इसके बाद बेस्ट एक्ट्रेस-म्यूजिकल का खिताब मिशेल योह को मिला है। बता दें कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से की हुए क्वान को नवाजा गया है। दूसरी ओर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एंजेला बासेत को मिला है। टीवी की दुनिया में भी कई सितारों ने ये अवॉर्ड हासिल किया है। इसमें बेस्ट टेलीविजन एक्टर का खिताब जेरेमी एलेन व्हाइट को मिला है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब क्विंटा ब्रूनसन को मिला।
TRENDING NOW
बेस्ट फिल्म म्यूजिकल एंड कॉमेडी
बेबीलोन
बनशीज ऑफ इनीशेरिन
ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री
ट्रायंगल ऑफ सैडनेस
बेस्ट फिल्म- ड्रामा
अवतार द वे ऑफ वाटर
एल्विस
द फेबलमेन्स
टॉप गन मेवरिक
बेस्ट एनीमेटेड फिल्म
गुलेरमो डेल टोरोस पिनोचिओ को बेस्ट एनीमेटेड फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट डायरेक्टर
स्टीवन स्पीलबर्ग को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनको ये पुरस्कार फिल्म द फेबलमेन्स के लिए मिला है। इस रेस में अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का नाम भी शामिल था।
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
गोल्डन ग्लोब में आरआरआर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भी नॉमिनेट थी। यानी एक और अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी। लेकिन यह अवॉर्ड अर्जेंटीना 1985 को मिला।
Subscribe Now
Enroll for our free updates