37 की उम्र में Rihanna फिर से बनने जा रही हैं मां! नई पोस्ट ने मचाई खलबली, फैंस पहले से ही दे रहे बधाई

पॉप सॉन्ग्स की क्वीन रिहाना एक बार फिर मां बनने वाली हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं रिहाना जल्द ही एक बेटी को जन्म देने वाली हैं. फैंस उन्हें पहले से ही बधाई दे रहे हैं.

By: Mishra Rajivranjan  |  Published: September 18, 2025 5:31 PM IST

37 की उम्र में Rihanna फिर से बनने जा रही हैं मां! नई पोस्ट ने मचाई खलबली, फैंस पहले से ही दे रहे बधाई

सुपरस्‍टार पॉप सिंगर और एक्‍ट्रेस रिहाना के गानों की पूरी दुनिया दीवानी हैं. बारबाडोस से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली रिहाना को आखिर आज कौन नहीं जानता हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं. इससे पहले रिहाना दो बेटों को जन्म दे चुकी हैं. हाल ही में रिहाना ने पार्टनर रैपर A$AP Rocky के साथ कुछ ऐसा हिंट दिया है, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी तीसरी संतान बेटी होगी. उनकी नई इंस्‍टाग्राम पोस्ट से ये अटकलें और भी तेज हो गई हैं. इस पोस्ट के बाद रिहाना को दुनियाभर से बधाइयां आ रही हैं.

रिहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर HOMMEGIRLS VOLUME 14 का कवर पेज शेयर किया है, जिसमें वो बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’HOMMEGIRLS VOLUME 14 मेरा नया फैशन...' इस पोस्ट को देखने के बाद रिहाना के फंस से रहा नहीं गया. बता दें कि रिहाना का यह पोस्‍ट लड़कियों के फैशन मैगजीन के लिए है. इसी हिंट को लेकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि रिहाना की तीसरी संतान एक बेटी होगी. फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'हमें एक बेबी गर्ल मिलने वाली है फेंटी.’ रिहाना की पोस्ट पर इस तरह के कई कमेंट आए हैं.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

रिहाना और उनके पति A$AP Rocky कई मौके पर बेटी होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इसी तरह लॉस एंजेलिस में भी फिल्‍म के प्रीमियर पर रिहाना ने बताया कि उनके दोनों बेटे—RZA (3 साल) और Riot (2 साल) जल्द ही बड़े भाई बनने को लेकर बेहद खुश हैं. रिहाना को हमेशा से एक बेटी की ख्वाहिश रही हैं.