जाह्नवी कपूर ने रिहाना संग 'झिंगाट' गाने पर लगाए जमकर ठुमके, वीडियो देख खुला रह जाएगा जबड़ा

Janhvi Kapoor dances hard with Rihanna: बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर ने बीती रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में रिहाना संग धमाकेदार एंट्री कर हर किसी का ध्यान खींच लिया। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

By: Shivani Bansal  |  Published: March 2, 2024 12:57 PM IST

जाह्नवी कपूर ने रिहाना संग 'झिंगाट' गाने पर लगाए जमकर ठुमके, वीडियो देख खुला रह जाएगा जबड़ा

Janhvi Kapoor dances hard with Rihanna: बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर भी उन मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं। जो भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में हिस्सा लेने पहुंची हैं। अदाकारा ने यहां बीती रात रिहाना के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू मूवी धड़क के गाने 'झिंगाट' पर धमाकेदार डांस किया। जिसका वीडियो अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अदाकारा जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर रिहाना संग किए गए इस गाने का डांस वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। वायरल हुए इस वीडियो में जाह्नवी कपूर रिहाना संग जमकर ठुमके लगाकर कॉम्पीटिशन करती दिखीं। जाह्नवी कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये महिला भगवान है। रुको, गुडबॉय।' जाह्नवी कपूर और रिहाना के डांस फेस ऑफ का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

जाह्नवी कपूर के वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट्स

एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में जाह्नवी कपूर का रिहाना संग झिंगाट गाने पर किया गया ये डांस वीडियो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'जाह्नवी कपूर के झिंगाट गाने पर रिहाना को डांस करवा दिया। आइकॉनिक।' तो वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या खूबसूरत पल है।' कई लोग जाह्नवी कपूर और रिहाना के डांस को इंटरनेट पर आज के दिन का बेस्ट पल बता रहे हैं। इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में आते ही तहलका मचा दिया। यहां देखें लोगों के रिएक्शन्स।

3 मार्च तक चलेगा अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग बैश

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंग्शन का शुरुआत अन्न सेवा कार्यक्रम से हुई थी। जिसके बाद बीते दिन 1 मार्च को रिहाना की धमाकेदार परफॉर्मेंस रखी गई। साथ ही कॉकटेल पार्टी और अंबानी फैमिली की स्पीच भी थी। इसके बाद 2 मार्च के दिन भी 2 तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं। 2 मार्च के दिन पहला कार्यक्रम ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है। जबकि, शाम को दूसरा प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें मेले का आयोजन किया गया है। जहां कई तरह के झूले रखे जाएंगे। इसके बाद इस कार्यक्रम का समापन 3 मार्च को सांस्कृति कार्यक्रम और एक पूजा से किया जाने वाला है। जिसकी वजह से अभी 2 और दिन गुजरात के जामनगर में सितारों की भीड़ रहने वाली है।

TRENDING NOW


About the Author

Shivani Bansal