कौन थे वो हिट डायरेक्टर? जिसका पत्नी संग हुआ बेरहमी से मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट?

Who Was Rob Reiner: हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रॉब रेनर की हत्या हो गई है. उनका और उनकी पत्नी मिशेल का शक घर पर मिला. आइए आपको डायरेक्टर के बारे में बताते हैं.

By: Kavita  |  Published: December 15, 2025 10:25 PM IST

कौन थे वो हिट डायरेक्टर? जिसका पत्नी संग हुआ बेरहमी से मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट?

Who Was Rob Reiner: एक्टर और डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर की हत्या की खबर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया. रविवार की दोपहर को कपल का शव उनके घर पर मिला, जो ब्रेंटवुड स्थित है. इस हटना में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल की हत्या उन्हीं के बेटे ने की है. इस बात का खुलासा पीपुल मैग्जीन में किया गया है. मैगजीन के सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर में बेटे के हत्यारे होने की बात को पुष्टि हुई है लेकिन अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रॉब के बेटे निक ने अपने ही माता पिता की हत्या क्यों की है और हत्या के पीछे का मकसद क्या है लेकिन इस बीच लोग अब रॉब और उनकी पत्नी के बारे में सर्च कर रहे हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते है.

हत्या के बाद खड़ा है ये बड़ा सवाल

इससे पहले आप ये जान लीजिए कि रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर की हत्या की जांच अभी चल रही है. अभी तक पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कपल को हत्या उनके बेटे ने की थी. इस मामले में रॉबरी होमिसाइड डिवीजन जांच में लग गया है. अधिकारियों की तरफ से हत्या के मकसद और मौत के कारणों की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

TRENDING NOW

कौन है रॉब रेनर?

रॉब रेनर का जन्म एक फिल्मी परिवार में 6 मार्च 1947 को हुआ. उनकी मां फेमस सिंगर और एक्ट्रेस एस्टेले रेनर और पिता अभिनेता कार्ल रेनर थे. इसी वजह से रॉब का बचपन से ही सिनेमा और संगीत की तरफ झुकाव रहा. रॉब ने अपनी पढ़ाई यूसीएलए फिल्म स्कूल से पूरी की और फिर वह इंडस्ट्री में छोटे मोटे रोल निभाते हुए नजर आए.

रॉब रेनर का करियर

रॉब रेनर साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म एंटर लाफिंग में काम किया था. इस फिल्म के लिए इन्हें काफी तारीफ मिली, लेकिन बतौर अभिनेता उन्हें दैट गर्ल से पहचान मिली. ये फिल्म 1966 में रिलीज हुई थी. रॉब में कई टीवी शो और फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था और कई बिग बजट फिल्मों का निर्माण भी किया था.

पिता को मात देना चाहते थे रॉब रेनर

रॉब रेनर अपने पिता को मात देना चाहते थे और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. उन्होंने इस बात को कई बात जाहिर किया था कि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अपने पिता की सफलता को मात देनी है जिन्होंने द डिक वैन डाइक शो बनाया था. उन्होंने अपने एक शो में इस बात का खुलासा किया था कि मैंने उनसे कभी एक पैसा नहीं लिया. मैंने कोई सलाह नहीं ली थी. मुझे पता था कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद जैसी बातों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मुझे अपने मन में पता था कि मैंने क्या किया है.