सीरियल अनुपमा की कहानी में टूटने वाला है दुखों का पहाड़
सीरियल अनुपमा की कहानी में इस समय एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा चॉल में मजे से जिंदगी बिता रही है. हालांकि उसकी नजरों के सामने भारती और वरुण करीब आने लगे हैं. अनुपमा को भी लग रहा है कि वरुण भारती के लिए सही लड़का है. वहीं रजनी ने अनुपमा को फंसाना शुरू कर दिया है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, रजनी समझ जाती है कि अनुपमा कंस्ट्रक्शन का काम नहीं होने देगी. ऐसे में रजनी दिखावा करने वाली है कि वो अनुपमा और चॉल के लोगों को ही सपोर्ट कर रही है. ऐसा करके रजनी बहुत ही बड़ी साजिश को अंजाम देने वाली है जिसकी वजह से अनुपमा बुरी तरह से फंस जाएगी. अनुपमा पर धोखेबाज और लालची होने के आरोप लगने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि रजनी आखिर ऐसा क्या करने वाली है.