सीरियल अनुपमा में मचने वाला है बवाल
सीरियल अनुपमा की कहानी में भारती और वरुण की शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं. हालांकि भारती और वरुण की शादी से ठीक पहले अनुपमा की कहानी में बवाल मचा हुआ है. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा भारती की शादी की तैयारी कर देगी. पूरी चॉल के लिए अनुपमा खाना बनाती है. इसी बीच भारती अनुपमा को बताती है कि किसी ने धोखे से उसके पिता की जमीन को हड़प लिया है. ये बात सुनकर अनुपमा के कान खड़े हो जाते हैं. अनुपमा दावा करती है कि वो किसी भी हाल में चॉलवालों के साथ कुछ गलत नहीं होने देगी. इसी बीत सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.