Anupama 9 Maha Twists: पराग को भिगो-भिगोकर जूते मारेगी रजनी, डंडे के बाद चाकू हाथ में लेगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twists: सीरियल अनुपमा में इस समय एक के बाद एक बदलाव आ रहे हैं. जल्द ही पराग और रजनी के बीच जबानी जंग शुरू होने वाली है, वहीं रजनी की वजह से पराग गौतम की भी क्लास लगाने वाला है. इन सब के बीच में अनुपमा जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठेगी.