celina1 (1)
These 8 Stars Couples Separated In 2025: साल 2025 किसी के लिए अच्छा रहा तो किसी ने जिंदगी में उतार चढ़ाव का सामना भी किया. ये साल बीत रहा है तो अच्छी और बुरी सभी यादें अब ताजा हो रही हैं. इस साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार कपल्स रहे, जिनकी जिंदगी में काफी कुछ कठीन हुआ. कुछ स्टार्स की शादी टूट गई तो कुछ एक्ट्रेसेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. आज हम आपको उन 8 स्टार कपल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका रिश्ता टूट गया है और इसी वजह से उनकी इज्जत की खूब धज्जियां उड़ीं.