Seema Haider Sent Rakhi To PM Narendra Modi: पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी के चर्चे बच्चे- बच्चे की जुवान पर हैं। एक तरफ जहां सीमा और सचिन की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को राखियां भेजी हैं। इस बात की जानकारी खुद सीमा ने एक वीडियो जारी करके दी है।
सीमा हैदर (Seema Haider) ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "जय श्रीराम, नरेंद्र भाई मोदी जी, मोहन भागवत जी, श्रीराम नाथ सिंह जी और मेरे प्यारे भाई डॉक्टर एपी सिंह सिंह जी, योगी आदित्यनाथ जी और अमित शाह जी। ये हमने कर दी पोस्ट। पहले से इसलिए कर दी है ताकि रक्षाबंधन वाले दिन, हमारे भारत के प्रिय भाइयों को मिल जाए, जिनके कंधों पर ये देश है। मैं बहुत खुश हूं। जय श्रीराम, हिंदुस्तान जिंदाबाद।" सीमा हैदर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
TRENDING NOW
सीमा हैदर (Seema Haider) का पोस्ट
Seema Haider has sent Rakhi to PM Modi , Amit Shah, Yogi and Sangh chief #SeemaHaider pic.twitter.com/rkJo8GUERJ
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) August 22, 2023
बता दें कि एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर (Seema Haider) अपने बच्चों के साथ मिलकर राखी पैक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाना बज रहा है। बताते चलें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत पहुंची थीं। वह मई में बिना वीजा के अपने चार बच्चों के साथ भारत में आई और कई महीनों तक अपने प्रेमी के साथ रबूपुरा में रहीं। हालांकि जैसा ही दोनों का रिश्ता लाइमलाइट में आया तो सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि अब सीमा हैदर लगातार भारत से नागरिकता की मांग कर रही हैं।
Subscribe Now
Enroll for our free updates