बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया हैं. इस फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ये फिल्म 600 करोड़ रुपये की कमाई के करीबी पहुंच गई है. वहीं, फिल्म 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतारः फायर एंड ऐश' बीते 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. भारत में इस फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 'अवतारः फायर एंड ऐश' ने शुरुआती तीन दिनों में ठीक कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' की कमाई पर बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' का असर पड़ा है.
Live Blog
Dec 22nd 2025
-
4:00 pm
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तस्वीरें वायरल
बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से तीन पहले दोनों स्टार्स रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए फोटोशूट करवाया है और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
View this post on Instagram -
3:14 pm
'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए राजनाथ सिंह
अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह मूवी भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है. रिलीज से पहले दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने फिल्म के कलाकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के परिवार को सम्मानित किया.
-
2:47 pm
रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' की शूटिंग के लिए शुरू की तैयारी
फिल्म 'धुरंधर' से लोगों के बीच छाए रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 पर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. इस खबर के आने के बाद एक्टर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
-
2:02 pm
प्रियंका और निक ने फैमिली संग किया डांस
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस और उनकी फैमिली के साथ डांस किया है. निक जोनस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा का ये डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram -
1:29 pm
बांग्लादेश में युवक की हत्या पर भड़कीं रवीना टंडन
बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या पर टीवी और बॉलीवुड स्टार्स रिएक्शन दे रहे हैं और अपनी नाराजगी जता रहे हैं. अब एक्ट्रेस रवीना टंडन इस घटना पर भड़की हैं. रवीना टंडन ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं. बताते चलें कि बांग्लादेश में हुई हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को खून खौल उठा.
Subscribe Now
Enroll for our free updates