This Anupama Actress Affairs With Gaurav Khanna: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का विनर फैंस को मिल गया है. गौरव खन्ना इस शो की ट्रॉफी जीतकर घर से बाहर आ गए हैं. गौरव को फैंस को फुल सपोर्ट मिला. इतना ही नहीं, गौरव खन्ना के सपोर्ट में अनुपमा के कलाकार भी नजर आए. खुद राजन शाही ने गौरव खन्ना के लिए वोट मांगे थे और रुपाली गांगुली ने भी गौरव की जीत की बात की थी, लेकिन निधी शाह के एक पोस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया. अब दावा किया जा रहा है कि निधि शाह और गौरव खन्ना एक समय पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस पर निधि शाह ने तुरंत ही रिएक्ट किया है.
क्या निधि शाह संग अफेयर में रहे गौरव खन्ना
दरअसल सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के खिलाफ एक रील वायरल हो रही थी, जिसमें गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का डिजर्विंग विनर नहीं बताया गया. निधि शाह ने गौरव खन्ना के इस वीडियो को लाइक कर दिया था, जिस वजह से कहा जाने लगा कि निधि शाह नहीं चाहती थी कि गौरव खन्ना शो जीते. अब इसके बाद ही ट्रोलर्स ने एक कमेंट कर दिया, जिसमें ट्रोलर्स ने दावा किया कि वह और गौरव एक समय पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ट्रोलर्स ने दावा किया है कि निधि शाह अनुपमा की शूटिंग के दिनों में गौरव खन्ना के साथ अफेयर में थीं और इसकी भनक किसी को नहीं लगीं. निधि शाह ने इस कमेंट को देखते ही तुरंत जवाब दिया, ताकि किसी भी तरह की अफवाह शुरू न हो. निधि शाह ने इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, 'हां... तुम्हें ज्यादा पता है.' इसके साथ ही निधि शाह ने फनी इमोजी भी लगाए हैं.
TRENDING NOW
अनुपमा को छोड़ चुके हैं निधि शाह-गौरव खन्ना
बता दें कि टीवी सीरियल अनुपमा में निधि शार और गौरव खन्ना दोनों को पसंद किया गया था. इस शो में निधि शाह ने किंजल का रोल निभाया था, लेकिन जनरेशन लीप के बाद निधि ने शो छोड़ने का फैसला लिया. निधि शो से तब तक जुड़ी हुई थी जब तक बच्चे छोटे थे और तक जुड़ी रही थी लेकिन जैसे ही नई कास्ट को जोड़ा गया और बच्चे बढ़े हुए तो निधि ने शो से जाने का फैसला ले लिया. इसके बाद किसी और को किंजल का रोल दिया गया. इसी दौरान गौरव खन्ना अनुप कपाड़िया के रोल में छा गए. गौरव का इस रोल में आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, गौरव का रोल मेकर्स ने खत्म कर दिया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
