The Great Indian Kapil Show Season 4: कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. नेटफ्लिक्स ने उनके सुपरहिट कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के चौथे सीजन का ऐलान कर दिया है. टीवी पर सालों तक धमाल मचाने के बाद कपिल ने ओटीटी की दुनिया में एंट्री की थी, जहां उनके तीन सीजन पहले ही काफी पसंद किए जा चुके हैं. अब चौथा सीजन भी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
20 दिसंबर से होगी स्ट्रीमिंग
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 10 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया कि The Great Indian Kapil Show Season 4 की स्ट्रीमिंग 20 दिसंबर से रात 8 बजे शुरू होगी. वीडियो में कपिल शर्मा अपने पुराने अंदाज में जबरदस्त मस्ती करते दिख रहे हैं.
TRENDING NOW
कपिल की जोरदार वापसी?
इस सीजन में भी कपिल के साथ ही उनकी पूरी टीम नजर आएगी. जिसमें सारे पुराने कलाकार भी दिखाई देंगे, जो कॉमेडी का परफेक्ट डोज दर्शकों को देते नजर आएगी. इतना ही नहीं वीडियो में सारे कलाकार अपने मजेदार रोल्स और जोक्स के साथ तहलका मचाएंगे, जिसे देखकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं.
अपनी फिल्म से कपिल फैंस को करेंगे एंटरटेन
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. ऐसे में शो के ऐलान ने फैंस की खुशी को डबल कर दिया है. एक तरफ उनकी फिल्म का एक्साइटमेंट, दूसरी तरफ शो के नए सीजन का सरप्राइज, कपिल इस साल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं.
ओटीटी पर शानदार सक्सेस के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का चौथा सीजन दर्शकों को और क्या नया दिखाएगा, यह देखने का इंतजार अब बस कुछ दिनों का रह गया है. फैंस 20 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब कपिल और उनकी टीम फिर से हंसी का तूफान लेकर आने वाले हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates