हर आउटफिट में कहर बरपाती हैं 'कांतारा' की Rukmini Vasanth
Rukmini Vasanth Beautiful Photos: पिछले कुछ समय में दर्शकों पर सिर्फ साउथ फिल्मों का ही नहीं बल्कि साउथ के सितारों का भी क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. नयनतारा से लेकर अनुष्का शेट्टी तक के लाखों दीवाने हैं. हालांकि, अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. ये नाम है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में राजकुमारी कनकवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) जो इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं.