Salman Khan: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वजह उनकी सिल्वर स्क्रीन पर किसी धमाकेदार एक्शन फिल्म या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से जुड़ा मामला है. दरअसल, हाल के दिनों में कई नामी हस्तियों ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसमें अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan News) नाम भी शामिल हो गया है.
Salman Khan ने याचिका में की ये मांग
सलमान खान ने ये याचिका उन लोगों और संस्थाओं के खिलाफ दायर की है जो बिना उनकी इजाजत उनके नाम, फोटो, आवाज और पहचान से जुड़ी दूसरी चीजों का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं. एक्टर का कहना है कि, उनकी तस्वीरों और पहचान को ऐड्स, ऑनलाइन कंटेंट, सोशल मीडिया पोस्ट और दूसरी बिजनेस एक्टिविटीज में गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है और इसपर रोक लगाने की मांग करते हुए उन्होंने ये याचिका दायर की है. साथ ही एक्टर ने याचिका में अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा की मांग की है.
TRENDING NOW
Salman से पहले इन सेलेब्स ने किया कोर्ट का रुख
सलमान खान द्वारा दायर की गई इस याचिका पर 11 दिसंबर 2025, गुरुवार को न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ सुनावाई करेगी. बता दें कि, सलमान खान से पहले भी कई सेलेब्स अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग लेकर कोर्ट का रुख कर चुके हैं. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, आशा भोसले से लेकर नागार्जुन और अभिषेक बच्चन समेत कई नाम शामिल हैं और सभी को कोर्ट से राहत मिली है.
सलमान खान की अपकिंग फिल्म
वहीं अगर बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो वे इन दिनों अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा नजर आएंगी. वहीं इसके अलावा सलमान के पास 'किक 2' भी पाइपलाइन में है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates