Anupama Spoiler: बिना कुछ किए धरे जेल जाएगा प्रेम, कटने वाली है कोठारी परिवार की नाक

Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा का दामाद प्रेम बुरी तरह फंसने वाला है. जल्द ही प्रेम को बिना कुछ किए धरे जेल जाना पड़ जाएगा.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 11, 2025 6:03 AM IST

Anupama Spoiler: बिना कुछ किए धरे जेल जाएगा प्रेम, कटने वाली है कोठारी परिवार की नाक

सीरियल अनुपमा (Anupama) को हिट बनाने के लिए राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी टीम के साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है जो सीरियल अनुपमा की कहानी में आए दिन कोई न कोई बड़ा बवाल खड़ा होता ही रहता है. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा को स्टेज पर चोट लग जाती है. इस दौरान अनुपमा को कृतिका पर शक हो जाता है. अनुपमा सच जानने के लिए एक अफवाह फैलाती है. इस अफवाह की वजह से कृतिका की चोरी पकड़ी जाती है. सबको पता चल जाता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है.

घर से सीधा जेल पहुंचेगा प्रेम

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे प्रेम अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा होगा. इस दौरान प्रेम का दोस्त अपनी कार ठोंकने वाला है. ये आदमी प्रेम पर एक्सीडेंट करने के आरोप लगाने वाला है. ऐसा होते ही अनुपमा भी थाने पहुंच जाएगी. राही को पता चलेगा कि प्रेम जेल पहुंच गया है. ये बात जानकर राही को सदमा लग जाएगा. प्रेम पुलिस को बताएगा कि उसकी कोई गलती नहीं थी. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा का सामना रजनी के बच्चों से भी होने वाला है.

TRENDING NOW

सीरियल अनुपमा की कहानी में आएगा अब तक क सबसे बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी के बच्चे सच में उसे पसंद नहीं करते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रेम को बचाने के लिए राही जमीन आसमान एक करने वाली है. वहीं पराग भी प्रेम को बचाने के लिए मुंबई आ जाएगा. यहां पर बार बार पराग की मुलकात रजनी से होने वाली है, रजनी को देखकर पराग का दिमाग खराब होगा. अनुपमा पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर कौन प्रेम को फंसाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान अनुपमा को गौतम के बारे में पता चलेगा.