सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आने वाला है अब तक का सबसे बड़ा तूफान
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. परी ने अपनी ही शादी में बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक आपने देखा, शादी के मंडप में रणविजय आरोप लगाता है कि तुलसी और मिहिर ने उसे शादी के नकली गहने दिए हैं. ये बात सुनकर परी को सदमा लग जाता है. परी रणविजय से झगड़ा करना शुरू कर देती है. रणविजय परिवार के सामने परी को जलील करता है. ऐसे में तुलसी परी को बताती है कि रणविजय शादी के बाद उसके साथ इससे भी बुरा व्यवहार करने वाला है. इसी बीच रणविजय और परी की जिंदगी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है.