बीते कुछ समय से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब जया बच्चन ने मीडिया पर टिप्पणी करके हंगामा खड़ा कर दिया था. इस दौरान जया बच्चन मीडिया के लोगों के पहनावे पर सवाल खड़ा करती नजर आई थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जया बच्चन बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं. अब बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने जया बच्चन को ऐसा बयान देने के लिए आड़े हाथ ले लिया है. हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूनम ढिल्लों भी नजर आईं. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा मीडिया के बारे में बात करते नजर आए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बड़ा बयान
शत्रुघ्न सिन्हा ने जमाने के सामने मीडिया से कहा कि आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं. हालांकि इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन का कोई जिक्र नहीं किया. हालांकि समझदार को केवल इशारा ही काफी होता है. ऐसे में सब लोग समझ गए कि शत्रुघ्न सिन्हा क्या बोलना चाहते हैं.
TRENDING NOW
क्या है जया बच्चन से जुड़ा मामला
शत्रुघ्न सिन्हा का बयान ठीक उस समय आया है तब मीडिया ने जया बच्चन को बायकॉट करने का ऐलान किया है. बत दें हाल ही में जया बच्चन ने मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए थे. जया बच्चन ने कहा था, मुझे भी मीडिया ने बनाया है लेकिन मेरा उनसे कोई नाता नहीं है. मेरे पिता एक पत्रकार थे. ऐसे में मैं मीडिया का सम्मान करती हूं लेकिन मैं ये बात जानन चाहती हूं कि इनको देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. क्या ये लोग मीडिया है. ये लोग गंदे कपड़े पहनते हैं और हाथ में फोन लिए रहते हैं. इनको लगता है कि ये जो चाहे वो कर सकते हैं जो चाहे वो पूछ सकते हैं. किस तरह से लोग हैं ये... यहां से आते हैं... इनका क्या बैकग्राउंड है ये तो बताओ...
Subscribe Now
Enroll for our free updates