सीरियल अनुपमा में मचने वाला है बवाल
रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की कहानी में इस समय काफी कुछ चल रहा है. फैशन शो के दौरान अनुपमा ने खुद को चोट मार ली है. वहीं प्रेम भी खुद को नई आफत में फंसाने की तैयारी कर रहा है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, पराग को देखकर वसुंधरा परेशान हो जाती है. वहीं अनुपमा पता लगा लेती है कि इस हादसे के पीछे कृतिका का हाथ है. वहीं अनुपमा की चोट को देखकर राही भी परेशान हो जाती है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बड़ा तूफान आने वाला है जिसकी वजह से कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी.