एक नहीं बल्कि दो बेटियों के बाप होते गोविंदा, इस वजह से महज 3 महीने की बच्ची की हो गई थी मौत, मां के गोद में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपनी दूसरी बेटी के बारे में बताया है. सुनीता ने बहुत इमोशनल और दर्दनाक कहानी बताई है, जिसे सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 11, 2025 2:40 PM IST

एक नहीं बल्कि दो बेटियों के बाप होते गोविंदा, इस वजह से महज 3 महीने की बच्ची की हो गई थी मौत, मां के गोद में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाक राय और अपने स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनीता ने अपने जीवन के सबसे दुखद और इमोशनल मोमेंट्स को याद किया, जब उन्होंने अपनी दूसरी बेटी को महज तीन महीने में ही खो दिया था. सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि उनकी पहली बेटी टीना के बाद उनके घर एक और बेटी का जन्म हुआ था. हालांकि, यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी. उस बच्ची का असमय मौत हो गई. सुनीता ने इस पल को अपने जीवन का सबसे खराब समय बताया.

तीन महीने में हो गई मौत

एक इंटरव्यू में, सुनीता आहूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चीजों पर चर्चा की. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे बड़ा दर्द कब महसूस किया, तो सुनीता ने अपनी दूसरी बेटी के बारे में बताया. सुनीता ने बताया, "मेरी दूसरी बेटी पैदा हुई थी. उसका नाम हमने अष्टलक्ष्मी रखा था. वह एक प्रीमेच्योर बेबी थी." उन्होंने बताया कि वह बच्ची महज तीन महीने तक ही उनके साथ रही. ये सब बताते बताते सुनीता की आंखें एकदम नम हो गईं. वो एकदम इमोशनल हो गईं थीं.

TRENDING NOW

गोद में ली थी अंतिम सांस

सुनीता ने बेहद भावुक होते हुए कहा, "तो तीन महीना मेरे गोद में ही थी वो. उसके फेफड़े ठीक से डेवलप नहीं हुए थे. तो वह रात के टाइम सांस नहीं ले सकी, और मेरी गोद में ही मर गई वह." उन्होंने इस दुखद समय को याद करते हुए कहा, "वह मेरे लिए बहुत ही खराब समय था. नहीं तो आज मेरी दो बेटी और एक बेटा होता." गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी. इस कपल के दो बच्चे हैं. इनकी बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा. पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं. हालांकि, सुनीता आहूजा ने कई मौकों पर इन खबरों को झूठा बताया है. सुनीता को अपनी बेटी के खोने का दर्द आज भी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.