'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जो पूरे शो के दौरान अपनी अमीरी के को लेकर चर्चा में रही थीं. लेकिन अब तान्या एक और विवाद में फंस गई हैं. शो के अंदर उनकी 'रिच गर्ल' वाली इमेज पर अक्सर घरवाले और सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठाते रहे थे, और अब एक प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट ने उन पर धोखाधड़ी और खराब व्यवहार का आरोप लगाया. तान्या मित्तल पहले नीलम गिरी को अनफॉलो करने की वजह से सुर्खियों में आईं और अब तान्या मित्तल पर उनके स्टाइलिस्ट ने कपड़े वापस न करने, पेमेंट क्लियर न करने और इंडस्ट्री के लोगों को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है.
स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने किया खुलासा
स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर तान्या मित्तल के व्यवहार पर कड़ा एतराज़ जताया है. रिद्धिमा ने आरोप लगाया कि उन्होंने शो के दौरान और बाहर भी तान्या का लगातार साथ दें रहीं थीं. रिद्धिमा ने लिखा, "मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया है. आप मेरे सभी इंटरव्यू, मैंने जो बाइट्स रिकॉर्ड किए हैं, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं. यहां तक कि उनके अपने इंटरव्यू में भी मैं उन्हें सपोर्ट कर रही थी. मेरे से ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं."
TRENDING NOW
महंगे कपड़े नहीं लौटाए
रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि तान्या मित्तल पर उनके महंगे डिजाइनर कपड़ों को वापस नहीं किया है. उन्होंने स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के बीच का अंतर बताते हुए कहा कि उन्होंने तान्या को पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा भेजा था. रिद्धिमा ने आगे लिखा, "पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने भेजा था और वे सभी महंगे थे. लेकिन, अब तक कुछ भी वापस नहीं किया गया है." रिद्धिमा ने यह भी कहा कि तान्या को कपड़े पसंद आए थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी तारीफ नहीं की. उन्होंने अंतिम में लिखा कि 'ऐसी होती है क्या इज्जत'. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates