हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन के बाद, अब उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में एक्टर का निधन हो गया था. आपको बता दें कि धर्मेंद्र पिछले कई समय से बेहद बीमार थे. वहीं अंतिम समय में इलाज के लिए वो अस्पताल भी गए थे. हालांकि कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं 24 नवंबर को उनका निधन हो गया. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर के उनकी अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया गया. हेमा मालिनी ने दिल्ली में प्रेयर मीट का आयोजन किया, जिसमें कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. श्रद्धांजलि सभा में हेमा मालिनी ने मंच से बेहद भावुक होकर अपने पति को याद किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सदमा असहनीय है.
?Delhi: Inside the prayer meet, attendees were greeted by an intimate photo display of Dharmendra with Hema Malini ad their daughters, Esha and Ahana Deol, arranged across the venue.#Dharmendra #DharmendraPrayerMeet pic.twitter.com/SBYL07LCqI
— NDTV (@ndtv) December 11, 2025
पति को याद कर रो पड़ी हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, "आज की इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए, मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा एक पल आएगा, जब मुझे भी यह शोक सभा रखनी पड़ेगी, वो भी मेरे धरम जी के लिए." उन्होंने आगे कहा, "पूरी दुनिया उनके जाने का दुःख मना रही है, लेकिन मेरे लिए, यह एक ऐसा सदमा है जिसे सहा नहीं जा सकता, एक ऐसे साथ का टूटना जो समय की कसौटी पर खरा उतरा." उनके शब्दों ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
राजनीतिक और फिल्मी जगत की श्रद्धांजलि
इस सभा में राजनीति और फिल्म जगत के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी बीजेपी का गौरव हैं, वे देश के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे." वहीं लोकसभा सदस्य और अभिनेता रवि किशन ने भी धरम पाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "वह इतने सुंदर व्यक्ति थे, मैंने इतना सुंदर हीरो कभी नहीं देखा. धरम जी जैसा सुंदर, जो आत्मा से भी और शरीर से भी सुंदर हो, मैंने कभी नहीं देखा." इस मौके पर एक्टर अरुण गोविल भी पहुंचे थे. अरुण गोविल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर कीं हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates