Sholay Re-Release: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचाने वापस लौट रही है, वो भी पूरे 50 साल बाद. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मेकर्स 12 दिसंबर (शुक्रवार) को दोबारा थिएटर्स में नए वर्जन 'Sholay: The Final Cut' नाम से रिलीज कर रहे हैं. जिसमें कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेंगे.
इस री-रिलीज की सबसे बड़ी चर्चा इसके क्लाइमैक्स और डायलॉग्स को लेकर है. मेकर्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार फिल्म में वही ओरिजिनल एंडिंग दिखाई जाएगी जिसे 1975 में इमरजेंसी के दौरान सेंसर बोर्ड के कहने पर बदलना पड़ा था. नए वर्जन में ठाकुर (संजीव कुमार) गब्बर (अमजद खान) को अपने पैरों से कुचलकर खत्म करते नजर आएंगे, जैसा कि कहानी मूल रूप से लिखी गई थी.
TRENDING NOW
#Sholay #SholayReRelease #SholayTheFinalCut
Video #1 From The New Trailer
Video #2 From The FilmJames Bond Gets Replaced by Tatya Tope.
Tatya Tope must have been dubbed with James Bond during the original film.
In Cinemas December 12Trailer Link: https://t.co/dFMNQUIopD pic.twitter.com/5vXx2CAhYg
— amit dadhich (@amit12354) December 5, 2025
लेकिन सिर्फ एंडिंग ही नहीं...
फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया है अमिताभ बच्चन के एक बदले हुए डायलॉग ने, यह डायलॉग फिल्म के उन सबसे फनी मोमेंट्स में से एक है, जिसे लगभग हर भारतीय दर्शक याद रखता है. असल सीन में, वीरू (धर्मेंद्र) बसंती को गोली चलाना सिखा रहे होते हैं. तभी बसंती हंसते हुए कहती है, 'बड़े निशानची लगते हो.'
इस डायलॉग में हुआ बदलाव
इस पर पेड़ के पीछे लेटे जय (अमिताभ बच्चन) मजाकिया अंदाज में जवाब देता है, 'हां, जेम्स बॉन्ड के पोते हैं ये.' लेकिन नए ट्रेलर में यह लाइन बदलकर दिखाई गई है, 'हां, तात्या टोपे के पोते हैं ये.' यानी 1975 की ग्लोबल पॉप-कल्चर रेफरेंस 'जेम्स बॉन्ड' को अब एक भारतीय ऐतिहासिक किरदार तात्या टोपे से रिप्लेस कर दिया गया है.
ऐसे नोटिस हुआ कि ये हुआ बदलाव
यह बदलाव सबसे पहले एक एक्स यूजर ने नोटिस कर वायरल किया. उसने फिल्म के पुराने सीन और नए ट्रेलर को साथ में शेयर कर बताया कि डायलॉग में बदलाव साफ-साफ सुनाई दे रहा है. फैंस ने भी यह बात तुरंत पकड़ ली और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई.
फैंस ने किया ऐसे रिक्रिएट
कई लोग इसे 'इंटरस्टिंग अपग्रेड' बता रहे हैं, जबकि कुछ फैंस का कहना है कि 'शोले' के डायलॉग्स लोगों की यादों में बस चुके हैं, ऐसे में उन्हें बदलना थोड़ी डिसकंफर्ट कर सकता है. बहरहाल, इन बदलावों ने री-रिलीज के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.
दर्शकों का एक्साइटमेंट हाई
'Sholay: The Final Cut' 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर इसका असली क्लाइमैक्स और अपडेटेड वर्जन देखने का मौका पाएंगे. 50 साल बाद एक बार फिर 'शोले' देखने का मौका फैंस इसे किसी त्योहार से कम नहीं मान रहे हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates