Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन पीछे छोड़ गए इतनी यादें, जो उनके परिवार और फैंस के लिए हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगी, लेकिन उनके जाने के बाद से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त गम में हैं. हाल ही में मुंबई में बेटे सनी देओल ने पिता के लिए प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. अब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने दिल्ली में अपने पति के लिए एक भावुक प्रार्थना सभा (Prayer Meet) का आयोजन किया.
दिल्ली में हेमा मालिनी की भावुक प्रार्थना सभा
धर्मेंद्र के लिए दिल्ली में रखी गई इस प्रार्थना सभा में कई दिग्गज नेता और करीबी लोग शामिल हुए. इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, जिनमें हेमा मालिनी बेहद भावुक नजर आ रही हैं. प्रार्थना सभा के दौरान हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते को याद करते हुए एक इमोशनल बात बताई. उनके आंखों में आंसू थे, लेकिन आवाज में उनके सच्चे प्यार का समर्पण साफ झलक रहा था.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
पर्दे से जीवनसाथी तक ऐसा था हीमैन और ड्रीम गर्ल का रिश्ता
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, 'जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवसाथी बन गए.' उनका यह बयान दोनों के ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन प्यार के सफर को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि उनका प्यार सच्चा था, इसलिए 'हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत थी. और इसी ताकत के साथ हम दोनों ने शादी कर ली.'
प्यार के लिए हर परिस्थिति से लड़े
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी भारतीय सिनेमा की सबसे फेमस प्रेम कहानियों में से एक है. कई चैलेंजेस झेलने के बा भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा और हर परेशानी को पारकर एक दूसरे का हाथ थामे रखा और अपनी शादी को एक मजबूत मुकाम तक लेकर आए. धर्मेंद्र के निधन से हेमा मालिनी के जीवन में आए इस खालीपन को उनके ये भावुक शब्द बयां कर रहे थे. उनकी ये तस्वीरें और शब्द फैंस के लिए भी काफी दिल तोड़ने वाला है, जो इस दिग्गज जोड़ी को हमेशा साथ देखना चाहते थे.
Subscribe Now
Enroll for our free updates