Bigg Boss 19 की ट्रॉफी संग बप्पा के दरबार पहुंचे गौरव खन्ना, साथ दिखे मृदुल-प्रणित

Gaurav Khanna Birthday: 'बिग बॉस 19' रियलिटी शो के विनर गौरव खन्ना गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी के साथ बप्पा के दरबार में माथा टेकने पहुंचे, जहां उनके साथ मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी नजर आए.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 11, 2025 11:04 PM IST

Bigg Boss 19 की ट्रॉफी संग बप्पा के दरबार पहुंचे गौरव खन्ना, साथ दिखे मृदुल-प्रणित

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के विनर बने गौरव खन्ना ने जीत का जश्न बेहद खास तरीके से मनाया. पूरे सीजन में दर्शकों के फेवरेट रहे गौरव ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर ट्रॉफी के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया.

जन्मदिन पर की खास पूजा

11 दिसंबर गौरव खन्ना के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन रहा. एक तरफ उनका बर्थडे, दूसरी तरफ कुछ दिन पहले मिली शो की बड़ी जीत. इसी खुशी को दोगुना करने के लिए वे आज पहली बार बिग बॉस 19 की ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. गौरव ने बप्पा के सामने माथा टेककर अपनी जीत के लिए धन्यवाद दिया और आगे के जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा.

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by TellyMasala (@tellymasala)

मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी आए नजर

इस खास मौके पर गौरव अकेले नहीं थे. उनके साथ शो के कंटेस्टेंट रहे मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी मंदिर पहुंचे. तीनों ने बाहर पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिए. ट्रॉफी हाथ में थामकर मृदुल काफी उत्साहित नजर आए, वहीं प्रणित मोरे ने भी गौरव को जीत और जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरों में शानदार बॉन्डिंग दिखाई.

फिनाले में ऐसे बने विनर

'बिग बॉस 19' का फिनाले 7 दिसंबर को हुआ था. इस बार टॉप 5 फाइनलिस्ट थे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फाइनल कॉम्पिटीशन गौरव और फरहाना के बीच हुआ. दोनों के बीच कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला, लेकिन आखिर में सलमान खान ने गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विनर घोषित किया.

छोटे पर्दे का बड़ा सितारा

गौरव खन्ना हिंदी टीवी के चर्चित नामों में से एक हैं. 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में जन्मे गौरव कई सुपरहिट शो में नजर आ चुके हैं. 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की उनकी भूमिका ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इस किरदार के लिए उन्हें 'इंडियन टेली अवॉर्ड्स' में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी मिला. इसके अलावा गौरव 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1' भी जीत चुके हैं.

गौरव खन्ना का यह बर्थडे उनके करियर का सबसे यादगार जन्मदिन बन गया है, जीत, पूजा, फैंस का प्यार और साथियों का साथ सबने उनके स्पेशल डे को और भी शानदार बना दिया.