Bigg Boss 19: सलमान-शाहरुख को दिया पछाड़! एक नंबर के लेट-लतीफ हैं गौरव खन्ना, पत्नी ने दिया सबूत

Gaurav Khanna Akanksha Chamola Video: 'बिग बॉस 19' की ट्रफी जीतने वाले टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने 11 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, इस खास मौके पर उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 11, 2025 11:58 PM IST

Bigg Boss 19: सलमान-शाहरुख को दिया पछाड़! एक नंबर के लेट-लतीफ हैं गौरव खन्ना, पत्नी ने दिया सबूत

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: 'बिग बॉस 19' के विनर और टीवी के चहेते 'अनुज कपाड़िया' यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) 11 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जहां फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर दुनिया को यह सबूत दिया है कि गौरव खन्ना कितने बड़े 'लेट-लतीफ' हैं, पर ये उनका प्यारभरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया, जिसपर फैंस दिलखोलकर कपल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, और गौरव को बिग बॉस की ट्राफी जीतने के साथ-साथ जन्मदिन की भी बधाइयां दे रहे हैं.

बर्थडे पार्टी में 'खुद ही लेट' हो रहे हैं विनर

आकांक्षा चमोला ने अपनी और गौरव की बर्थडे पार्टी पर निकलने से ठीक पहले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पति के अनोखे अंदाज का खुलासा किया है. वीडियो की शुरुआत में आकांक्षा कैमरे के सामने आती हैं और कहती हैं, 'हाय गाइज, ये हैं गौरव खन्ना, जिनका आज हैप्पी बर्थडे है. हैप्पी बर्थडे टू यू!' इस पर गौरव हाथ जोड़कर विनम्रता से कहते हैं, 'थैंक्यू सो मच.'

TRENDING NOW

लेट-लतीफी का दिया सबूत

इसके बाद आकांक्षा मजेदार खुलासा करते हुए कहती हैं, 'हम अपनी ही पार्टी के लिए लेट हो रहे हैं' उन्होंने बताया कि उन्होंने मेहमानों को 9 बजे का इनविटेशन भेजा था, और अभी 8:30 बज रहे हैं, लेकिन उनके पतिदेव अभी तक तैयार नहीं हुए हैं, जबकि वह खुद रेड कलर की ड्रेस में कब से तैयार बैठी हैं.

पति-पत्नी के प्यारे पल, फैंस को खूब आ रहे पसंद

आकांक्षा फिर कैमरा गौरव खन्ना की तरफ ले जाती हैं और कहती हैं, 'देखिए इस हैंडसम इनसान को' गौरव खन्ना कैमरे के सामने देखते हैं और मुस्कुराते हुए अपनी पत्नी से पूछते हैं, 'क्या आप रेडी हैं?' इस पर आकांक्षा कहती हैं, 'मैं तो कब से रेडी हूं.'

सलमान खान और शाहरुख खान को गौरव ने छोड़ा पीछे

वीडियो में दोनों के बीच की प्यारी नोकझोंक और प्यार भरे पल साफ नजर आते हैं. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों को भी उनकी लेट-लतीफी के लिए जाना जाता है, लेकिन गौरव तो अपनी ही बर्थडे पार्टी के लिए लेट हो रहे थे.

फैंस ने कपल की नोकझोक पर खूब लुटाया प्यार

वीडियो के आखिरी में दोनों इस मस्तीभरे पल के बाद अपनी बर्थडे पार्टी के लिए निकल जाते हैं. फैंस ने उनकी इस प्यारी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया है और गौरव खन्ना को जन्मदिन की बधाई दी है.