Anupama Spoiler: वरुण को अपने हाथ की कठपुतली बनाएगी रजनी, अनुपमा की पीठ में घोंपेगी खंजर

Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा के घर पर खतरा मंडराने वाला है. रजनी मीठी बनकर अनुपमा को सबसे बड़ा धोखा देने की फिराक में है.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 12, 2025 5:50 AM IST

Anupama Spoiler: वरुण को अपने हाथ की कठपुतली बनाएगी रजनी, अनुपमा की पीठ में घोंपेगी खंजर

राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) में इस समय बवाल मचा हुआ है. अनुपमा की कहानी मे इतना बवाल मचा हुआ है कि लोग अपने टीवी के चैनल को ही बदलना भूल जाते हैं. आए दिन सीरियल अनुपमा की कहानी में किसी न किसी बात को लेकर हंगामा होता रहता है. इस समय भी परेशानियों ने अनुपमा को चारों तरफ से घेर रखा है. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा को पता चल जाता है कि कृतिका की वजह से उसके साथ हादसा हुआ था. ऐसा होते ही अनुपमा सबूत जमा करने निकल जाती है. अनुपमा अफवाह फैला देती है कि हादसे को अंजाम देने वाले दोनों आदमी पकड़े गए हैं. ऐसा होते ही कृतिका अपने लोगों को फोन घुमा देती है. इसी बीच अनुपमा उसकी वीडियो बना लेती है. सच बाहर आते ही अनुपमा की चॉल में हंगामा मच जाता है. वहीं वरुण प्रेम को हिट एंड रन केस में फंसाने की कोशिश करता है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी नर्क बन जाएगी.

सीरियल अनुपमा की कहानी में आने वाला है भूचाल

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, रजनी वरुण को लेकर अनुपमा के घर पर जाएगी. वरुण अनुपमा से रजनी के कहने पर माफी मांगेगा. इस दौरान रजनी अनुपमा से वरुण को अपने साथ रखने के लिए कहने वाली है. अकेले में वरुण अनुपमा के साथ रहने से मना करेगा. ऐसे में रजनी उसे बताएगी कि अनुपमा की मदद से उसे करोड़ों रुपए मिल सकते हैं, ये बात सुनकर वरुण को सदमा लग जाएगा. इसी बीच अनुपमा रजनी और वरुण की बातें सुन लेगी. हालांकि सहेली होने के नाते अनुपमा अब भी रजनी पर शक नहीं करेगी.

TRENDING NOW

रजनी बदलेगी गिरगिट की तरह रंग

रजनी अनुपमा को समझाएगी कि वो एक नगर सेविका है और उसकी कुछ जिम्मेदारियां हैं. अनुपमा के बेवकूफ बनाकर रजनी अपने घर चली जाएगी. दूसरी तरफ पराग एक बार फिर से मुंबई की तरफ रुख करने वाला है. इस दौरान रजनी अनुपमा की चॉल के लोगों को नोटिस थमाने वाली है. नोटिस मिलते ही चॉल के लोग बुरी तरह से डरने वाले हैं. सभी लोग बिना देर किए अनुपमा को सारी बात बताएंगे. अनुपमा रजनी से बात करने का फैसला करेगी. वहीं वरुण जासूस बनकर अनुपमा की सारी खबर रजनी तक पहुंचाने वाला है. वरुण की ये हरकत जल्द ही अनुपमा पर बहुत भारी पड़ने वाली है.