बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholay Re release) एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपना दमखम दिखाने के लिए उतर चुकी है. ये फिल्म देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस बार शोल की कहानी का क्लाइमक्स पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि 50 साल पहले आी इस जय और वीरू की जोड़ी ने इंदिरा गांधी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी थी. इस फिल्म मेंकुछ ऐसे सीन्स थे जिसकी वजह से सरकार इस फिल्म को बैन करने पर तुल गई थी. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म के क्लाइमक्स में गब्बर को मारा जाना था. असली सीन्स में ठाकुर ने अपने नुकीले जूते से गब्बर की जन ली थी. ठाकुर ने अपने जूते से गब्बर को बुरी तरह मसलकर रख दिया था. इसके अलावा इमाम साहब के बेटे की हत्या का सीन भी बहुत हिंसक था. इस सीन को देखकर सबके रोंगटे खड़े हो जाते. उस समय इंदिरा गांधी सरकार ने देश पर इमरजेंसी लगा रखी थी.
फिल्म शोले में खुलेगा 50 साल पुराना राज
सरकार का मानना था कि इस तरह से हिंसक सीन्स लोगों की मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते. ऐसे में इंदिरा गांधी सरकार ने फिल्म शोले को बैन करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं जब सरकार का फिल्म पर बस नहीं चला तो भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इन दोनों सीन्स को गायब करवा दिया था. बताया जा रहा है कि अब 50 साल बाद फिल्म शोले में इन दोनों सीन्स को दिखाया जाने वाला है. यही वजह है जो धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज्ज बना हुआ है. फैंस भी देखना चाहते हैं कि ऐसे ये सीन्स कितने हिंसक हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी सरकार की रातों की नींद हराम कर दी थी.
TRENDING NOW
शोले के फैंस को मिलने वाला है सरप्राइज
बताया जा रहा है कि फिल्म शोले को 4K क्वालिटी में बनाया गया है. इसके अलावा फिल्म शोले के डायलॉग को बेहतर बनाने लिए फिल्म को Dolby 5.1 में रिलीज किया गया है. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार जय वीरू, बसंती, ठाकुर और गब्बर की आवाजें दूर तक सुनाई देने वाली है. जब वीरू टंकी पर चढ़कर मौसी की हालत खराब करेगा तब फैंस को भी मजा आएगा. इसके अलावा वीरू को 'कुत्ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा' बोलते देखकर फैंस भी चिल्लाने वाले हैं. बीते 50 सालों में फिल्म शोले के डायलॉग्स लोगों की जबान पर चढ़ चुके हैं. यही वजह है जो फैंस को फिल्म शोले की अब एक एक लाइन याद हो चुकी है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates