इंडियन सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' (Sholay) साल 1975 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि कई रिकॉर्ड बन गए. फिल्म 'शोले' 50 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज हुई है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को ओरिजिनल क्लाइमेक्स के साथ रिलीज किया गया है. फिल्म 'शोले' के दोबारा रिलीज होने पर बताते हैं कि विलेन का रोल अमजद खान डाकू गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. इसके लिए दूसरे एक्टर को अप्रोच किया गया था लेकिन वह भारत में नहीं था. आइए जानते हैं कि मेकर्स ने फिल्म 'शोले' के लिए किस एक्टर को पसंद किया था.
फिल्म 'शोले' के लिए पहली पसंद थे डैनी डेंजोंगप्पा
फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का रोल अमजद खान ने किया था. इस रोल में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था. लेकिन इस रोल के लिए पहले डैनी डेंजोंगप्पा को अप्रोच किया गया था. उस समय वह फिरोज खान की फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग अफगानिस्तान में कर रहे थे. इस वजह से वह फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का रोल नहीं कर पाए. इसके बाद ये रोल अमजद खान के पास गया और हमेशा के लिए यादगार बन गया. बताते चलें कि फिल्म 'शोले' में ना सिर्फ गब्बर सिंह के रोल में परिवर्तन किया गया था बल्कि कई किरदारों में बदलाव किया गया. ये फिल्म असल जिंदगी के कई लोगों की जिंदगी से प्रेरित है.
TRENDING NOW
फिल्म 'शोले' का बदला गया था क्लाइमेक्स
रमेश शिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शोले' अमजद खान के साथ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, गोवर्धन असरानी जैसे कलाकार नजर आए थे. बताते चलें कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स पहले दिखाया जाना था कि ठाकुर गब्बर सिंह को मार देते हैं लेकिन इसे चेंज किया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. उस समय कहा गया था कि देश में इमरजेंसी लगी है और फिल्म में इस तरह से अपराधी को मारने से लोग असल जिंदगी में कानून हाथ में ले सकते हैं. अब फिल्म 'शोले' फिर से रिलीज हो रही है और इसमें ओरिजिनल क्लाइमेक्स दिखाया जाएगा. गौरतलब है कि फिल्म 'शोले' को बनाने में 3 करोड़ रुपये का खर्च आया था. ये उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी. इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद दिखा दिया कि मेकर्स को जबरदस्त फायदा करवाएगी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates