तो फिर क्या होता... Sholay के सेट पर Hema Malini को प्रपोज करने की गुस्ताखी कर बैठा था ये एक्टर, करना चाहता था Dharmendra का पत्ता साफ?
तो फिर क्या होता... Sholay के सेट पर Hema Malini को प्रपोज करने की गुस्ताखी कर बैठा था ये एक्टर, करना चाहता था Dharmendra का पत्ता साफ?
Sholay Re-Release: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, ऐसे में इस आइकॉनिक फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद आपको भी 440 वोल्ट का झटका लगेगा.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म एक बार फिर सिनेमा घरों में तहला मचाने लौट रही है, 12 दिसंबर को फिल्म री-रिलीज हो रही है, 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' पर्दे पर जितनी शानदार थी, उसके पीछे का ड्रामा भी उतना ही जबरदस्त था. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बीच उस समय एक और बड़ा ट्विस्ट आया, जब अभिनेता संजीव कुमार ने सेट पर ही हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इस एक फैसले ने तीन बड़े स्टार्स के बीच ऐसा तनाव पैदा कर दिया जिसे फिल्म की टीम कभी नहीं भूल पाई.
2/10
ये था संजीव-हेमा के कनेक्शन का कारण
संजीव कुमार और हेमा मालिनी 'शोले' की शूटिंग से पहले 1972 की फिल्म 'सीता और गीता' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से पहली बार मिले थे, इस बीच दोनों की दोस्ती हुई, और शूटिंग के समय एक खतरनाक हादसा दोनों के करीब आने की वजह बना. दरअसल एक गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक ट्रॉली में बैंठे थे, लेकिन इस बीच वो ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर बढ़ने लगी.
3/10
फिर ऐसे हेमा के प्यार में पड़ गए संजीव
सौभाग्य से सड़क मुड़ गई और दोनों बच गए. इस घटना ने दोनों के बीच एक खास बॉन्ड बना दिया था. इसी दौरान संजीव कुमार को हेमा से प्यार हो गया और वे अपने इस रिश्ते को लेकर सीरियस थे, इसीलिए संजीव अपने रिश्ते को ऑफीशियल करना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने शादी का फैसला किया.
Advertisement
4/10
मां संग पहुंच गए थे रिश्ता लेकर
संजीव कुमार हेमा से बहुत प्यार करते थे, वो अपने रिश्ते को लेकर सिर्फ सोच ही नहीं रहे थे, बल्कि शादी का रिश्ता लेकर अपनी मां शांताबेन के साथ मद्रास में हेमा के घर तक पहुंच गए थे, जहां उन्होंने हेमा की मां जया चक्रवर्ती से हेमा का हाथ मांगा.
5/10
एक शर्त ने ऐसै बिगाड़ दिया था पूरा मामला
हेमा की मां जया चक्रवर्ती उनसे मिलकर बहुत खुश थीं, परिवार को उनका रिश्ता भी पसंद आया, लेकिन हेमा की मां ने एक बड़ी शर्त रख दी, उन्होंने कहा, 'हेमा शादी के बाद भी अपना फिल्मी करियर नहीं छोड़ेंगी.' यहीं से दिक्कत शुरू हो गई थी.
6/10
फिर इस वजह से हुए दोनों के रास्ते अलग
दरअसल, संजीव और उनकी मां चाहते थे, कि शादी के बाद हेमा फिल्मों से दूरी बना लें, लेकिन हेमा और उनके परिवार को यह मंजूर नहीं था. उनका कहना था, कि हेमा शादी के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी. इसका नतीजा दोनों के रास्ते अलग हो गए.
Advertisement
7/10
संजीव कुमार की सोच पर हेमा का पुराना बयान
सालों बाद हेमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि संजीव की यह अपेक्षा उस दौर की सोच थी, जहां कामकाजी महिलाओं, खासकर फिल्मों में काम करने वाली महिलाओं को संदेह की नजर से देखा जाता था.
8/10
'शोले' के सेट पर फिर से प्रपोज कर बैठे संजीव
जब 'शोले' की शूटिंग शुरू हुई, तब हेमा मालिनी धर्मेंद्र को डेट कर रही थीं. संजीव को यह बात पता नहीं थी, और फिर उन्होंने सेट पर दोबारा हेमा को प्रपोज कर दिया. हेमा अनकंफर्टेबल हो गईं और जैसे ही धर्मेंद्र को इस बारे में पता चला, वे गुस्से से आग बबूला हो उठे.
9/10
गुस्से से आग-बबूला हुए धर्मेंद्र, रमेश सिप्पी से कही ये बात
उन्होंने डायरेक्टर रमेश सिप्पी से साफ कहा, 'हेमा और संजीव को एक साथ कोई सीन मत देना.' जिसे रमेश सिप्पी ने माना और अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि 'शोले' में ठाकुर (संजीव कुमार) और बसंती (हेमा मालिनी) एक भी सीन में साथ काम करते कहीं नहीं दिखे.
Advertisement
10/10
आखिरी में इनके साथ हुई शादी?
कई उतार-चढ़ावों के बाद हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की. दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. संजीव कुमार अपने प्यार को कभी नहीं भुला पाए, लेकिन किस्मत की कहानी कुछ और ही थी. फिल्म 'शोले' के पीछे की यह लव-ट्राएंगल कहानी आज भी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प ऑफस्क्रीन कहानियों में से एक मानी जाती है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy