Street Fighter Teaser: विद्युत जामवाल की फिल्म स्ट्रीट फाइटर का टीजर हुआ आउट, एक्टर का लुक मचा रहा तहलका

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. एक्टर की फिल्म स्ट्रीट फाइटर का टीजर भी आउट हो चुका है. जिसके बाद फैंस एक्टर के लुक को देखकर बेहद हैरान हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 12, 2025 11:55 AM IST

Street Fighter Teaser: विद्युत जामवाल की फिल्म स्ट्रीट फाइटर का टीजर हुआ आउट, एक्टर का लुक मचा रहा तहलका

भारतीय सिनेमा में अपने एक्शन और मार्शल आर्ट्स के लिए मशहूर एक्टर विद्युत जामवाल अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपना परचम लहराने वाले हैं. एक्टर अब हॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर' (Street Fighter) में भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म, इसी नाम के प्रसिद्ध वीडियो गेम पर आधारित है. विद्युत जामवाल की पिछले कई समय से इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की खबरें थीं, लेकिन अब उनके किरदार का पहला ऑफिशियल लुक जारी कर दिया गया है. यह लुक इतना जबरदस्त और शानदार है कि इसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

हीरो वाली छवि तोड़कर बने 'धल्सिम'

अपनी हीरो वाली इमेज और एक्शन अवतार के लिए जाने जाने वाले विद्युत जामवाल ने 'स्ट्रीट फाइटर' में धल्सिम (Dhalsim) का किरदार निभा रहे हैं. यह किरदार अपनी शक्तियों और हैवी बॉडी के लिए जाना जाता है. जारी किए गए पहले लुक में, विद्युत एक नए लुक में दिखे हैं, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. यह ट्रांसफाॅर्मेशन उनके पिछले सभी रोल्स से एकदम अलग है. एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, "योद्धाओं की संगति में मैंने अपना कबीला ढूंढ लिया है."

TRENDING NOW

विद्युत जामवाल के साथ ये एक्टर होंगे शामिल

फिल्म का 45 सेकंड का टीजर हाल ही में गेम अवॉर्ड्स 2025 के समय रिलीज किया गया. वहीं इसे दुनिया भर के एक्शन लवर्स बहुत पसंद कर रहें हैं. इस टीजर में विद्युत जामवाल के एक्शन सीक्वेंसेस खास तौर पर हाईलाइट किए गए हैं, जो खतरनाक स्टंट्स और शानदार कोरियोग्राफी से लबरेज हैं. 'स्ट्रीट फाइटर' का कैनवास बहुत बड़ा है और इसमें हॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल है. फिल्म में विद्युत के साथ नोआ सेंटिनियो, एंड्रयू कोजी, कैलिना लियांग, WWE स्टार रोमन रेंस, डेविड हार्बर, और जेसन मोमोआ जैसे कई बड़े नाम हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्ट्रीट फाइटर' की रिलीज डेट 16 अक्टूबर 2026 तय की गई है. विद्युत जामवाल का यह हॉलीवुड डेब्यू उनकी फैन फॉलोइंग को हॉलीवुड तक पहुंच रही है.

एक्टर का वर्क फ्रंट

विद्युत जामवाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फरवरी 2024 में एक्शन और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘क्रैक’ रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. जिसके बाद वो 2026 में हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. जिसके लिए एक्टर के फैंस बेहद खुश हैं. वहीं अब विद्युत जल्द ही ‘शेर सिंह राणा’ में दिखाई देंगे, जो पृथ्वीराज चौहान के अवशेषों को अफगानिस्तान से भारत लाने वाले शेर सिंह राणा के जीवन पर आधारित है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.