जब हेमा मालिनी को पाने के लिए शोले के सेट पर धर्मेंद्र ने रची साजिश
आज फिल्म शोले के फैंस के लिए खास दिन है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार हेमा मालिनी और जया बच्चन की फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक जमाने के बाद फैंस बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को रोमांस करते देख पाएंगे. माना जाता है कि फिल्म शोले से सेट पर ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी परवान चढ़ी थी. हाल ये था कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी को उनके बाकी आशिकों से दूर करने के लिए साजिश तक करने लग गए थे. धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि हेमा मालिनी किसी और से प्यार कर बैठें. चलिए जानते हैं कि धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के सेट पर कैसे हमा मालिनी के एक आशिक की हालत खराब कर दी.