सीरियल अनुपमा में नजर आने वाला है एक और विलेन
रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की कहानी में रजनी के चेहरे का मुखौटा हटने लगा है. रजनी ने साबित कर दिया है कि वो कभी भी नहीं सुधर सकती. रजनी सगी बनकर अनुपमा के लिए गड्ढा खोद रही है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा के सामने पुलिस प्रेम को टॉर्चर करती है. ऐसे मेंरजनी सही समय पर आकर वरुण को चांटा मारती है. रजनी दावा करती है कि ये एक्सीडेंट उसके बेटे ने ही किया है. रजनी की दरियादिली देखकर अनुपमा का दिल खुश हो जाता है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बड़ा धमाका होने वाला है. इस ट्विस्ट की वजह से सीरियल अनुपमा में ब