Border 2: 2025 का तूफानी पोस्टर हुआ रिलीज, इस डेट को आएगा Sunny Deol की फिल्म का टीजर

Border 2 Teaser Release Date Out: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस फिल्म के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 12, 2025 1:56 PM IST

Border 2: 2025 का तूफानी पोस्टर हुआ रिलीज, इस डेट को आएगा Sunny Deol की फिल्म का टीजर

साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) का जबरदस्त बज बना हुआ है. इस फिल्म से जुड़े सभी अपडेट फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर जाते हैं. इस फिल्म में नजर आने वाले सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के लुक्स रिवील हो चुके हैं. इन सभी स्टार्स के लुक्स की काफी तारीफ हुई है. अब फिल्म 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने चारों स्टार्स के साथ एक नया पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज करने की डेट भी बता दी है. फिल्म के टीजर आउट होने की डेट की खबर के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और वह सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म टीजर कब रिलीज किया जाएगा.

फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए एक्साइटेड है फैंस

टी-सीरीज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'बॉर्डर 2' का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके बाद से फैंस से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं किया जा रहा है. फिल्म 'बॉर्डर 2' के नए पोस्टर में सभी फौजी सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं और सभी चेहरे पर जोश दिखाई दे रहा है. मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ लिखा है, 'विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद, और साल का सबसे ग्रैंड टीजर लॉन्च- एक साथ. बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे आएगा. फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' फिल्म 'बॉर्डर 2' का नया पोस्टर देखकर और टीजर की रिलीज डेट जानकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'टीजर के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं, पता नहीं ये चार दिन का सफर कैसे गुजरेगा.' एक फैन ने लिखा है, 'साल 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर लोडिंग.' एक फैन ने लिखा है, 'अरे आज लॉन्च कर दो, इंतजार करना मुश्किल है.' एक फैन ने लिखा है, 'सर्दियों में आग लगाएगी ये मूवी, मिनी धमाका 16 को.'

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

फिल्म 'बॉर्डर' साल 1997 में हुई थी रिलीज

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह के पास है. बताते चलें कि फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में रिलीज हुई डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और जबरदस्त कमाई की थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.