Anupama में जल्द होगा अनुज अनुपमा का महामिलन? Gaurav Khanna के बर्थडे बैश में मिला बड़ा हिंट

Anupama Rajan Shahi makes grand entry in Gaurav Khanna Birthday Bash: बीते कुछ समय से खबर आ रही है कि रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना की एंट्री हो सकती है. इसी बीच गौरव खन्ना ने भी इस खबर की तरफ हिंट दे दिया है.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 12, 2025 2:22 PM IST

Anupama में जल्द होगा अनुज अनुपमा का महामिलन? Gaurav Khanna के बर्थडे बैश में मिला बड़ा हिंट

बीते काफी महीनों से सीरियल अनुपमा (Anupama) के फैंस अनुज यानी गौरव खन्ना के लौटे का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बीते 3 महीने से गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का हिस्सा थे. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में रहते हुए गौरव खन्ना की एंट्री अनुपमा में तो नहीं ही हो सकती थी. अब जब गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बिग बॉस 19 के विनर बन चुके हैं तो अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लगातार दावा किया जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में अनुज की एंट्री हो सकती है, खुद गौरव खन्ना ने इस बात की तरफ इशारा कर दिया है. बीते दिन ही गौरव खन्ना ने अपने बर्थड बैश का आयोजन किया था. पहले तो गौरव खन्ना खुद की अपनी पार्टी में लेट पहुंचे.

गौरव खन्ना ने बर्थडे में किया राजन शाही को इनवाइट

जाते ही गौरव खन्ना ने अपनी पार्टी में मेहमानों का जोरदार स्वागत किया. यहां मजेदार बात ये है कि गौरव खन्ना ने इस पार्टी में अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) को भी इनवाइट किया है. इस पार्टी में गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चामोला राजन शाही के साथ जमकर पोज देते नजर आए. जन्मदिन के मौके पर राजन शाही गौरव खन्ना के लिए फूल लेकर आए थे. इसके अलावा इस पार्टी में गौरव खन्ना अपनी ऑनस्क्रीन बहन अनरी वजानी से भी मिले. मौका मिलते ही मालविका और अनुज ने जमकर पोज दिए. अब सोशल मीडिया पर राजन शाही और गौरव खन्ना की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही गौरव खन्ना की एंट्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में हो सकती है.

TRENDING NOW

कुछ तो तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं राजन शाही?

हालांकि अब तक भी राजन शाही या गौरव खन्ना की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं सोशल मीडिया पर रात से ही हंगामा मचा हुआ है. फैंस को लग रहा है कि गौरव खन्ना और राजन शाही ने अपने बीच के मतभेदों को खत्म कर लिया है. एक समय था जब राजन शाही ने सबके सामने गौरव खन्ना को मनहूस बता दिया था. राजन शाही ने दावा किया था कि वो गौरव खन्ना को कुछ महीनों के लिए वापस लेकर आए थे. इसके अलावा राजन शाही ने ये भी खुलासा किया था कि गौरव खन्ना को अब भी अनुपमा से बाहर नहीं किया गया है. वहीं बिग बॉस 19 के दौरान रुपाली गांगुली ने कहीं भी कहीं पर गौरव खन्ना का नाम नहीं लिया था लेकिन फिनाले आते ही उनको अपने कपाड़िया जी की याद आ गई. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि राजन शाही और उनकी टीम गौरव खन्ना को लेकर कोई तो बड़ी प्लानिंग कर रही है.