Rajinikanth Birthday: साउथ के मेगास्टार और लाखों फैंस के दिलों की धड़कन रजनीकांत ने आज अपना 75वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया. इस बार कोई भव्य पार्टी नहीं, न ही कोई ग्लैमरस इवेंट, बल्कि 'थलाइवा' ने अपने काम के बीच ही टीम के साथ यह दिन सेलिब्रेट किया. रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर 2' के सेट पर केक काटकर अपना बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं.
सेट पर हुआ सरप्राइज सेलिब्रेशन
रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की कास्ट और क्रू ने उन्हें स्पेशल केक काटकर चौंका दिया. सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सुपरस्टार अपनी टीम के साथ मुस्कुराते हुए केक काटते दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा गया- 'जेलर 2 के सेट से कुछ खास पल, हमारे सुपरस्टार का जन्मदिन मनाते हुए.' तस्वीरें सामने आते ही फैंस का प्यार कमेंट सेक्शन में झरने की तरह बहने लगा.
TRENDING NOW
Moments from the sets of #Jailer2 celebrating our Superstar’s birthday! ??#HBDSuperstarRajinikanth #HappyBirthdaySuperstarRajinikanth pic.twitter.com/6WFooOICtD
— Sun Pictures (@sunpictures) December 12, 2025
सेलेब्स ने जमकर दी बधाइयां
रजनीकांत के जन्मदिन पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. कमल हासन ने रजनीकांत के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, 'शानदार जीवन के 75 साल और सिनेमा के 50 साल, जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे दोस्त रजनीकांत.' धनुष ने भी अपने एक्स ससुर को विश करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने रजनीकांत को बधाई मैसे भेजकर इस दिन को और खास बना दिया.
'जेलर 2' में लौट रहा है 'थलाइवा' का दमदार अवतार
रजनीकांत इस समय अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'जेलर 2' की शूटिंग कर रहे हैं. 2023 की सुपरहिट फिल्म 'जेलर' का यह सीक्वल पहले से ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म में रजनीकांत अपने मशहूर किरदार 'टाइगर मुथुवेल पांडियन' के रूप में वापसी करेंगे. उनके साथ एस. जे. सूर्या, राम्या कृष्णन, विनायकान, योगी बाबू और मिर्ना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी ये फिल्म?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म साल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'थलाइवर 173' भी चर्चा में छाई हुई है. कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली यह मूवी 2027 में रिलीज की तैयारी में है.
सुपरस्टार नहीं, एक 'लीजेंड' हैं रजनीकांत
पहले इसकी अनाउंसमेंट डायरेक्टर सुंदर सी के साथ की गई थी, लेकिन उनके शेड्यूल के कारण अब नए डायरेक्टर की तलाश जारी है. साई पल्लवी और कथिर के फिल्म का हिस्सा होने की चर्चा है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है. 75 साल की उम्र में भी रजनीकांत की एनर्जी काम के प्रति जुनून और फैंस का बेइंतहा प्यार यही बताता है कि वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक 'लीजेंड' हैं और हमेशा रहेंगे.
Subscribe Now
Enroll for our free updates