Salman Khan ने 25 साल से बाहर नहीं किया डिनर, एक्टर बोले- 'मेरी जिंदगी...'

Salman Khan At Red Sea Film Festival: सलमान खान हाल ही में बताया है कि उन्होंने बताया है कि वह बीते 25 साल से बाहर डिनर पर नहीं गए है. बॉलीवुड एक्टर ने इसके पीछे का कारण बताया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 12, 2025 6:26 PM IST

Salman Khan ने 25 साल से बाहर नहीं किया डिनर, एक्टर बोले- 'मेरी जिंदगी...'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को खत्म किया है. हालांकि, वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सलमान खान की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, वह खुद से निजी जिंदगी पर ज्यादा बात नहीं करते हैं. सलमान खान हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की है. सलमान खान ने बताया कि उन्होंने बीते 25 साल से बाहर डिनर नहीं किया है और इसके पीछे का कारण बताया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या बताया है.

सलमान खान ने कही ये बात

सलमान खान ने रेड सी फेस्टिविल के दौरान कहा, 'मेरी जिंदगी ज्यादातर फैमिली और फ्रेंड्स के आसपास रही है. मेरे दोस्तों में काफी लोग निकल गए और बस 4-5 ही बचे हैं, जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं. 25-26 साल हो गए हैं कि मैं कहीं बाहर डिनर पर नही गया हूं. शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां. बस यही है. यही मेरी जिंदगी है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. या तो ये चाहिए कि आप घूमों और ये ना हो, जो कि मैं नहीं चाहता. लोग इतनी इज्जत देते हैं और प्यार देते हैं, उसी के लिए मेहनत करता हूं. बीच-बीच में थोड़ा कॉम्प्लेसमेंट हो जाता हूं लेकिन उसको भी एंजॉय करता हूं. ये सोच कर कि आगे क्या आने वाला है.'

TRENDING NOW

सलमान खान की आने वाली फिल्म

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि सलमान खान इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.