Bigg Boss 19 Winner: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने 11 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी दी, जिसमें उनकी फैमिली और इंडस्ट्री के कई दोस्त शामिल हुए, लेकिन इस इवेंट का सबसे बड़ा अट्रैक्शन रहा जीके और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला का रोमांटिक और एनर्जेटिक से भरा डांस परफॉर्मेंस, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
इस सॉन्ग पर कपल ने लगाई फ्लोर पर आग
बर्थडे बैश में जैसे ही अक्षय कुमार की फिल्म 'मोहरा' का आइकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' बजा, तो गौरव खुद को रोक नहीं पाए. फैंस मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, कि जैसे ही यह गाना बजा, 'अक्षय कुमार की आत्मा' गौरव खन्ना में समा गई.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
गौरव खन्ना ने रोमांटिक अंदाज में किया डांस
गौरव और आकांक्षा चमोला ने इस बारिश वाले रोमांटिक गाने पर बेहद शानदार डांस किया. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और तालमेल देखने लायक था. गौरव ने जहां अक्षय कुमार के एनर्जेटिक अंदाज को कॉपी करने की कोशिश की, वहीं आकांक्षा ने उनका भरपूर साथ दिया. उनके इस डांस ने पार्टी में मौजूद सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गौरव खन्ना, जो 'बिग बॉस' जीतने के बाद से ही सुर्खियों में हैं, उनका यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस और फॉलोअर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं, उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है, कि यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
कपल के बीच के बॉन्ड को फैंस ने किया सलाम
कपल के इस वीडियो ने साबित किया कि गौरव और आकांक्षा की केमेस्ट्री पर्सनल लाइफ में भी उतनी ही मजेदार और रोमांटिक है, जितनी वह सोशल मीडिया पर नजर आती है. 'बिग बॉस 19' जीतने के बाद गौरव खन्ना ने यह अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसे उन्होंने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक यादगार अंदाज में मनाया. यह वीडियो स्पेशियली उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन ट्रीट है.
गौरव की बर्थडे में दिखे ये सितारे
बता दें, गौरव खन्ना की इस बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 19 के सभी कंटेस्टेंट नजर आए जिनमें, अमाल मिलक, अभीषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, आवेज दरबार, नगमा मिर्जाकर, नेहल चुडासमा, नजर आए, वहीं तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट नजर नहीं आईं, इसकी के साथ अनुपमा सीरियल के सारी स्टारकास्ट भी दिखाई दी, लेकिन रुपाली गांगुली किसी भी वीडियो में नहीं दिखी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates