Naagin 7 के सेट पर धमाल मचाती नजर आईं Priyanka Chahar Choudhary और Eisha Singh, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Naagin 7: टीवी का सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के सातवें सीजन को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट हाई है. इस नए सीजन की लीड प्रियंका चाहर चौधरी हैं, जो नागरानी बनकर दुश्मनों का सर्वनाश करेंगी, ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसने तहलका मचा दिया है.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 12, 2025 8:56 PM IST

Naagin 7 के सेट पर धमाल मचाती नजर आईं Priyanka Chahar Choudhary और Eisha Singh, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Naagin 7: टीवी के सबसे पॉपुलर और सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के सातवें सीजन 'नागिन 7' को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता अपने चरम पर है. इस नए सीजन की लीड प्रियंका चाहर चौधरी हैं, जो नागरानी बनकर दुश्मनों का सर्वनाश करेंगी, यह शो जल्द ही दर्शकों के बीच तहलका मचाने आ रहा है, यह शो 27 दिसंबर से रात 8 बजे से दिखेगा, हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीवी की दो चहेती एक्ट्रेसेस प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह नजर आ रहीं हैं, दावा किया जा रहा है, कि शो की शूटिंग शुरू कर दी गई है, तो सेट से आई इस एक अनदेखी फोटो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

दरअसल, एकता कपूर के शो 'नागिन 7' के सेट से एक फोटो सामने आई है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह दोनों साथ में नजर आ रहीं हैं. हालांकि, यह तस्वीर शो की शूटिंग से जुड़ी है, इसका कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन दावा किया जा रहा है, कि दोनों खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने शूटिंग शुरू कर दी है.

TRENDING NOW

ऐसे घर-घर में पॉपुलर हुईं प्रियंका चाहर

प्रियंका चाहर चौधरी जो 'बिग बॉस 16' के बाद से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं, उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है. वहीं, ईशा सिंह भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. इन दोनों टैलेंटेड एक्ट्रेसेस का एक साथ आना ही इस शो को सुपर डुपर हिट बनाने की गारंटी जैसा लग रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह शो अब तक का सबसे बड़ा हिट साबित होने वाला है.

ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार

इस वायरल खबर के बावजूद, शो के मेकर्स बालाजी टेलीफिल्म्स या खुद एक्ट्रेसेस की तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन 'नागिन' फ्रैंचाइजी का इतिहास रहा है कि फैंस की अटकलें और लीक हुई खबरें अकसर सच साबित होती हैं. यह तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है, जब दर्शक बेसब्री से नई नागिन को टीवी पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि पहले सामने आए प्रोमो से इतना तो साफ है, कि इस बार नागिन की लड़ाई किसी नाग या नेवले से नहीं बल्कि ड्रैगन से हैं.

फैंस को है शो का बेसब्री से इंतजार

बहरहाल, फैंस अब शो का बेसब्री से इंतजार है, जैसा की सोशल मीडिया पर नागिन के फैंस कह रहे हैं, कि अगर ये दोनों एक्ट्रेसेस 'नागिन 7' का हिस्सा साथ में बन रहीं हैं, तो यह सीजन टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा है. तो अब देखना दिलचस्प होगा, जब एकता कपूर की ये नागिन टीवी पर ड्रैगन के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी.