बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. इन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वहीं इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया है. आज हम आपको अनुष्का की उस फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, वहीं इस फिल्म ने उनकी किस्मत भी बदल दी. 17 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म थी 'रब ने बना दी जोड़ी', जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अनुष्का को सीधे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ रोमांस करने का मौका दिया, और यह मूवी सुपरहिट साबित हुई. पर्दे पर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. वहीं बाद में भी जब इन दोनों ने साथ काम किया तो इनकी फिल्में हिट हुईं. लोगों ने इनकी फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद किया.
अनुष्का का फिल्मी डेब्यू
'रब ने बना दी जोड़ी' से पहले अनुष्का शर्मा मॉडलिंग करती थीं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, और उनका डेब्यू किसी सपने से कम नहीं था. यशराज फिल्म के बैनर तले बनी और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्हें मुख्य हीरोइन का रोल मिला. फिल्म में अनुष्का ने तानी साहनी का किरदार निभाया था, जो एक चुलबुली और जिंदादिल लड़की थी, जिसकी शादी कुछ हालातों में एक सीधे-सादे सरकारी कर्मचारी सुरिंदर साहनी (शाहरुख खान) से हो जाती है. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सुरिंदर अपनी पत्नी का प्यार जीतने के लिए खुद को एक रॉकस्टार के रूप में बदल लेता है.
TRENDING NOW
शाहरुख के साथ यादगार रोमांस
अनुष्का शर्मा ने एक सुपरस्टार शाहरुख खान के सामने अपने एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. अनुष्का ने हर सीन में जबरदस्त एक्टिंग की. शाहरुख खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, जिससे यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी बन गई. वहीं इस फिल्म का गाने भी सुपरहिट रहे, जो आज भी सुने जाते हैं. फिल्म की सक्सेस ने अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड में हिट कर दिया. आज अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, जो उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी. इस फिल्म ने 31 करोड़ के बजट में 157 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates